नमस्ते मैं हूँ जय राम यादव L I C New Vision Bima का रचयिता। मैंने L I C New Vision Bima का ज्ञान अपने बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए सीखा है । आज लोगों को L I C में बहुत बड़ी Opportunity दिखाई देती है। आज के इस दौर में हर कोई अपना इन्सुरेंस (बीमा )कराकर सुरछित रहना चाहता है। जीवन बीमा का स्कोप बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।आज हर कोई अपना इन्सुरेंस भारतीय जीवन बीमा निगम से करना चाहता है। मैं निकल पड़ा हूँ एक मिशन पर , हेल्प करना चाहता हूँ कम से कम एक लाख लोगों को , की वे भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसियों को समझें और अपना तथा अपने परिवार का बीमा कराकर ,स्वयं तथा अपने परिवार की सुरछा करें जिससे की उनके न रहने पर भी परिवार को आर्थिक जोखिम न उठाना पड़े। इस मिशन को कामयाबी की ओर ले जाने में मुझे चाहिए आप सभी लोगों का साथ , जुड़िये मेरे साथ